उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया है. वहीं, हरिद्वार के ही रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट का मामला भी सामने आया है.

Haridwar
Haridwar

By

Published : Nov 18, 2022, 8:06 PM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पीड़िता की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि एक साल पहले बहन की शादी में उसकी मुलाकात दीपक निवासी ग्राम झिडियान ग्रंट थाना भगवानपुर से मुलाकात हुई थी. इसके बाद उसने पीड़िता को प्रेम जाल में फंसा लिया.
पढ़ें-बागेश्वर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने एक दिन उसे किसी बहाने से मिलने के लिए बुलाया था और धोखे से उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दे दिया था. इसके बाद आरोपी पीड़िता को कलियर क्षेत्र के एक होटल में ले गया, जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. होश में आने पर पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे शादी का भरोसा दिया.

आरोप है कि इसके बाद आरोपी अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. लेकिन जब भी युवती शादी का दबाव बनाती तो उसे झूठे आश्वासन देता रहा. कुछ समय पहले युवती ने फिर से शादी करने की बात कही. शादी न करने पर पुलिस को शिकायत देने की चेतावनी दी. आरोपी ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें-50 हजार के इनामी बदमाश को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोचा, दुबई भागने की फिराक में था

पड़ोसी में हुई जमकर मारपीट: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई है. कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 15 नवंबर की रात भभूतावाला बाग शिवलोक कॉलोनी में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.

आरोप है कि रिटायर दारोगा विजय सिंह ने पड़ोसी उषा देवी के परिवार के साथ मारपीट की. बच्ची के बाल पकड़कर घसीटा. परिवार के साथ मारपीट करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी. जबकि रिटायर दारोगा विजय सिंह की पत्नी विमला देवी ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि पड़ोसी रामपाल ठाकुर, उसकी पत्नी उषा ठाकुर ने गाड़ी खड़ी करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details