उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में युवक पर लगा शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, परिजनों के साथ थाने पहुंची पीड़िता - युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप

लक्सर में एक युवती अपने परिजनों के साथ लक्सर कोतवाली पहुंची और एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. युवक पर मारपीट का आरोप भी लगाया है.

Girl Accused Youth of raping
लक्सर युवती के साथ रेप

By

Published : Mar 16, 2023, 7:14 PM IST

लक्सरःहरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. अब पीड़िता और उसके परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

दरअसल, आज लक्सर कोतवाली पहुंची पीड़िता ने बताया कि उसी के गांव के एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोप है कि युवक ने उसे शादी का झांसा दिया, फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस बीच युवक ने उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लिए. जब शादी करने की बात की तो आरोपी उसकी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी देने लगा.
ये भी पढ़ेंःमसूरी में लिफ्ट मांगकर कैश चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, लक्सर में सपेरा गैंग चढ़ा हत्थे

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी युवक ने उसे अपने घर बुलाया और परिजनों से शादी की बात करने की बात कही. पीड़िता जब उसके घर पहुंची तो आरोपी युवक वहां से फरार हो गया. आरोप है कि युवक के परिजनों ने पीड़िता के साथ मारपीट की. किसी तरह उसके परिजनों ने वहां पहुंचकर उसे बचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी.
ये भी पढ़ेंःमसूरी में रोडवेज बस का ब्रेक फेल, 35 सवारियों की हलक में आई जान

वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. अब एक बार फिर से आज पीड़िता और परिजन लक्सर कोतवाली पहुंचे हैं. जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों को शिकायत सौंपकर आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने पीड़िता के परिजनों को उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details