उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोप - रुड़की शादी का झांसा देकर रेप

रुड़की में एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और पैसे मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

roorkee news
roorkee news

By

Published : Oct 1, 2020, 10:55 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और पैसे मांगने का मामला सामने आया है. ये केस उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से ट्रांसफर होकर रुड़की कोतवाली आया है. जिसमें रुड़की पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, एक युवती की फेसबुक पर एक युवक के साथ दोस्ती हुई थी, जो कुछ दिन बाद प्यार में बदल गई. युवती का आरोप है कि युवक ने कई बार उसके साथ शादी करने की बात कहकर दुष्कर्म किया और उससे पैसों की भी मांग की. युवती का आरोप है कि युवक अब शादी करने से इनकार कर रहा है.

युवक द्वारा शादी से इंकार करने के बाद युवती ने परेशान होकर सहारनपुर में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें दुष्कर्म की घटना रुड़की की बताई गई है. इस कारण मुकदमा ट्रांसफर होकर अब रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पहुंच गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-जीजा ने साली के साथ किया दुष्कर्म, फिर वीडियो बनाकर रोज लूटता रहा अस्मत

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि सहारनपुर से एक मामला रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में आया है जिसमें युवती के द्वारा एक युवक पर शादी का झांसा देने और युवती से पैसे मांगने आदि का आरोप लगाया गया है. इस मामले में जांच के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details