हरिद्वार: प्रदेश सरकार द्वारा कुंभ को सीमित किए जाने के फैसले का अखाड़ा परिषद के महामंत्री ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि वे इस मामले में पहले ही लिख कर दे चुके हैं. उन्होंने कहा सरकार ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए जो फैसला लिया वह सभी के हित को ध्यान में रखकर लिया है.
मंगलवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बयान जारी कर बताया था कि सरकार द्वारा आयोजित किये जाने वाला महाकुंभ केवल 30 दिन का होगा. महाकुंभ 2021 पहली अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. अब अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि ने आज जूना अखाड़े में मीडिया से बात करते हुए सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.