उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने आम जनता का किया जीना मुहाल - कोरोना संकट काल

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम जनता की आर्थिक स्थिति को तोड़ कर रख दिया है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि कोरोना से नहीं जनता महंगाई से मारी जाएगी.

पेट्रोल पंप हरिद्वार
पेट्रोल पंप हरिद्वार

By

Published : May 19, 2021, 1:54 PM IST

हरिद्वार: कोरोना संकट काल में काम-धंधे बंद होने के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है. इन सबके बीच पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं. हालिया दिनों में पेट्रोल की कीमत 90 रुपये से ऊपर जबकि डीजल की कीमत 83 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने का असर रोजमर्रा की चीजों पर भी पड़ा है, जिसका सीधा असर लोगों के बजट पर पड़ा है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से जनता परेशान

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने रोजमर्रा की चीजें हुई महंगी

इस पर हरिद्वार के स्थानीय निवासियों का कहना है कि लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम से बजट पर काफी असर पड़ा है. एक ओर लॉकडाउन लगा हुआ है जिसके कारण सभी काम धंधे चौपट हो रखे हैं. दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने परेशान कर रखा है. सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details