उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की नगर निगम चुनाव: बीजेपी से बागी हुए गौरव गोयल, निर्दलीय मैदान में कूदे

रुड़की नगर निगम चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से गौरव गोयल ने बगावत कर दी है और निर्दलीय मैदान में कूद पड़े हैं. उनको मनाने के लिए आज बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहिला समेत कई दिग्गज नेता उनके घर पहुंचे.

रुड़की

By

Published : Nov 3, 2019, 9:24 PM IST

रुड़की:नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. बीजेपी से टिकट कटने के बाद बगावत कर मैदान में उतरे गौरव गोयल को मनाने के लिए बीजेपी जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहेला और जिला पंचायत सदस्य अमन त्यागी उनके आवास पर पहुंचे. काफी देर चली बैठक में गौरव गोयल को उन्होंने समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन उनका यह प्रयास सफल नहीं हो पाया. बैठक में गौरव गोयल ने साफ कर दिया है कि वो चुनाव में अब पीछे हटने वाले नहीं हैं.

बागी गौरव गोयल को मनाने पहुंचे बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष

बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहिला ने गौरव गोयल की तारीफ करते हुए कहा कि वो बीजेपी के ऐसे कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने बिना किसी लालच के पिछले 25 साल से पार्टी और जनता की सेवा की है. साथ ही कहा कि जो भी कार्यकर्ता बगावत कर चुनाव लड़ रहे हैं वो उनको समझाने का प्रयास करेंगे.

पढ़ें- द्वाराहाट: ब्लॉक प्रमुख पत्याशी पद से कैलाश भट्ट ने लिया यू टर्न, दीपक कन्नू शाह ने ठोकी ताल

बता दें, रुड़की नगर निगम चुनाव में गौरव गोयल मेयर पद के लिए टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया. उनकी जगह मयंक गुप्ता को मेयर पद का प्रत्याशी बना दिया. जिससे गौरव गोयल बागी हो गए और उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरने का मन बना लिया है. उन्होंने शनिवार को नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है. वहीं, भाजपा पदाधिकारी लगातार उनको मनाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, आज बीजेपी जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहेला और जिला पंचायत सदस्य अमन त्यागी उन्हें मनाने उनके आवास पर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details