उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की निगम चुनाव: बीजेपी से बागी हुए गौरव गोयल, नामांकन करने के बाद दिखे भावुक - नगर निकाय चुनाव उत्तराखंड

गौरव पूर्व में बीजेपी के जिला महामंत्री भी रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के बागी होकर मैदान में उतरने से पार्टी की कितना नुकसान होगा ये तो परिणाम आने के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन गौरव के चुनाव के लड़ने से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ेंगी ये तो पक्का है.

गौरव गोयल

By

Published : Nov 2, 2019, 11:09 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 11:48 PM IST

रुड़की:हरिद्वार जिले के रुड़की नगर निगम सीट के लिए शनिवार को नामांकन करने का आखिरी दिन था. आखिरी दिन बड़ी संख्या में मेयर और पार्षद प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है. शनिवार को बीजेपी से बागी हुए गौरव गोयल भी मेयर पद पर नामांकन करने तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा दाखिल किया. इस वे दौरान थोड़ा भावुक भी दिखे.

पढ़ें-रुड़की निगम चुनाव: आखिरी वक्त में कांग्रेस ने बदला मेयर पद प्रत्याशी, रिशु राणा ने किया नामांकन

गौरव गोयल ने भावुक होते हुए कहा कि वो पार्टी के सच्चे सिपाही थे और लंबे समय से पार्टी के हितों के लिए काम कर रहे थे. लेकिन पार्टी ने उनकी मेहनत का क्या सिला दिया ये सब जानते है.

बता दें कि गौरव पूर्व में बीजेपी के जिला महामंत्री भी रहे हैं. ऐसे में बीजेपी से बागी होकर मैदान में उतरने से पार्टी की कितना नुकसान होगा ये तो परिणाम आने के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन गौरव के चुनाव के लड़ने से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ेंगी ये तो पक्का है.

Last Updated : Nov 2, 2019, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details