लक्सर :कटारपुर गांव में प्रति वर्ष की तरह इस साल भी 8 फरवरी को गौरक्षक बलिदान दिवस मनाया गया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि धमेंद्र चौहान ने कहा की गतवर्ष गौ रक्षक बलिदान दिवस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कटारपुर गांव में आए थे और उन्होंने कटारपुर गांव को गौ तीर्थ घोषित किया था.
उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष गौरक्षा बलिदान दिवस कटारपुर में मनाया जाता है. इस बार हम 100वां गौरक्षक बलिदान दिवस मना रहे हैं. बता दें कि 8 फरवरी 1918 को गौरक्षा करते हुए बलिदान हुए गौरक्षकों को श्रद्धांजलि देने और उनकी शहादत को याद करने के लिए गौरक्षक बलिदान दिवस मनाया जाता है.