उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोगों को जल्द मिलेगा गैस सिलेंडर से छुटकारा, केंद्र की इस योजना का मिलेगा लाभ - शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक

हरिद्वार में हर घर तक जल्द ही सरकार की गैस पाइपलाइन योजना पहुंचने वाली है. जिससे अब लोगों को गैस सिलेंडर से छुटकारा मिल जाएगा.

हरिद्वार

By

Published : Sep 11, 2019, 9:02 AM IST

Updated : Sep 11, 2019, 11:35 AM IST

हरिद्वार:केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना गैस पाइपलाइन को हरिद्वार के हर घर में पहुंचाने के लिए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सीसीआर में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रोजेक्ट हेड सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री मदन कौशिक ने सभी विभाग को दिशा निर्देश की इस परियोजना का काम जल्द पूरा किया जाए. साथ ही उन्होंने इस योजना में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिए जाने की बात कही. जिसे इस योजना से स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जा सके.

जल्द मिलेगा गैस सिलेंडर से छुटकारा.

गैस पाइपलाइन केंद्र सरकार की काफी महत्वपूर्ण परियोजना है. इसलिए इस परियोजना को जल्द पूरा करने के लिए तमाम विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि जितनी जल्दी हो सके इस परियोजना को धरातल पर उतारा जा सके.

पढ़ें- बिना नंबर प्लेट सड़क पर 'मौत' बनकर दौड़ रहे निगम के वाहन, हादसा हुआ तो कौन होगा जिम्मेदार?

मदन कौशिक ने बताया कि हरिद्वार में कई जगह गैस पाइपलाइन अंडरग्राउंड बिछा दी गई है. लेकिन अभी भी काभी काम बाकी है. इस परियोजना को पूरा करने के लिए मार्च तक का समय लिया गया है. मार्च तक हम 10 हजार परिवारों को अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन की सुविधा उपलब्ध करा देंगे.

Last Updated : Sep 11, 2019, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details