उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: खुदाई के दौरान पाइप लाइन में ब्लास्ट, हिल गए घर, धंस गई सड़क

ज्वालापुर में खुदाई के दौरान गैस पाइप लाइन फटने से इलाके में हड़कंप मच गया. धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के घर हिल गए

Blast
खुदाई के दौरान पाइप लाइन में ब्लास्ट

By

Published : Mar 16, 2020, 7:50 PM IST

हरिद्वार: ज्वालापुर थाना क्षेत्र में गैस पाइप लाइन फटने से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि NH-58 पर जर्स कंट्री परिषद के बगल में होटल निर्माण का काम चल रहा था. इसी दौरान जेसीबी की खुदाई के दौरान गैस पाइपलाइन फट गया.

धमाका इतना जोरदार था कि पूरी सड़क ही धंस गई. मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने घटना की जानकारी आलाधिकारियों की दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने गैस पाइप लाइन को बंद कराया. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि सही समय पर सूचना मिलने की वजह से पाइप लाइन को बंद किया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

खुदाई के दौरान पाइप लाइन में ब्लास्ट

ये भी पढ़ें:कोरोना: सूर्यकांत धस्माना पहुंचे दून अस्पताल, तैयारियों का लिया जायजा

जर्स कंट्री के मेंटेनेंस अधिकारी सतपाल रावत का कहना है कि जर्स कंट्री के बराबर में होटल का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान जेसीबी की गलती की वजह से पाइप लाइन फट गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम की वजह से कोई हानि नहीं हुई.

वहीं, घटना के प्रत्यक्षदर्शी और जर्स कंट्री के सुरक्षा गार्ड कपिल गुप्ता का कहना है कि जेसीबी की खुदाई के दौरान पाइप लाइन फट गया और धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के मकान बुरी तरह से हिल गए. 15 से 20 मिनट तक पाइप लाइन से गैस निकलती रही. एडीएम भगवती प्रसाद मिश्रा का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details