हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत के कारण गैस फिलिंग प्लांट संचालक चांदी काट रहे हैं. अस्पताल में ऑक्सीजन उपलब्ध ना होने के कारण मरीज के परिजन खुद ही ऑक्सीजन का सिलेंडर लेने के लिए निकल रहे हैं. ऐसे में ऑक्सीजन विक्रेता मुंह मांगे दाम वसूल रहे हैं.
हालांकि हरिद्वार जिला प्रशासन ने फिलहाल औद्योगिक इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन देने पर रोक लगा दी है. सिर्फ मेडिकल यूज के लिए ही ऑक्सीजन बेची जा रही है. खाली सिलेंडर के दाम में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. आम दिनों में 5 हजार रुपए का मिलने वाला सिलेंडर इन दिनों 10 से 15 हजार रुपये में मिल रहा है. वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के मामले पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए है. अधिकारियों की इस लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.