उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफः प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर 31 मार्च तक बंद, मस्जिद में बरती जा रही एहतियात

कोरोना वायरस के चलते रामनगर के प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. जबकि, हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है. जहां पर मास्क वितरित की जा रही है.

coronavirus news
गर्जिया मंदिर

By

Published : Mar 19, 2020, 7:07 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 8:20 PM IST

रामनगर/हरिद्वार/श्रीनगरः पूरे विश्वभर में कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है. इस वायरस से कई हजारों लोगों की जान जा चुकी है. जबकि, लाखों लोग इससे पीड़ित हैं. उत्तराखंड में भी कोरोना को लेकर विशेष एतिहात बरते जा रहे हैं. जहां सूबे में स्कूल, कॉलेज और मॉल आदि 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. वहीं, प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में भी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. साथ ही मस्जिदों पर भी संख्या सीमित कर दी गई है.

कोरोना वायरस के चलते मंदिर बंद.

रामनगर

कोरोना वायरस के चलते रामनगर के प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. मंदिर आगामी 31 मार्च तक बंद रहेगा. वहीं, रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में बचाव के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. जबकि, वार्ड में मास्क समेत विभिन्न किट और प्राथमिक उपचार संबंधी दवाइयों की व्यवस्था की गई है. साथ ही स्वच्छता को लेकर भी अस्पताल प्रशासन ने खासे इंतजामात किए हुए हैं.

हरिद्वार

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देशभर के तमाम बड़े मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है, लेकिन हरिद्वार के मां मनसा देवी में श्रद्धालु मां के दर्शन कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर समिति सैनिटाइजर और माक्स बांट रही है. साथ ही श्रद्धालुओं को जागरूक भी किया जा रहा है.

वहीं, मनसा देवी मंदिर के पुरोहित दीप दुबे का कहना है कि मंदिर परिसर में भीड़ एकत्रित नहीं करने की अपील की गई है. मंदिर में विदेशी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही किसी भी श्रद्धालु को खांसी जुकाम होने पर भी मंदिर परिसर में एंट्री नहीं दी जा रही है. वहीं, श्रद्धालुओं को माक्स पहनकर मंदिर में आने की हिदायत दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंःकोरोना वायरस: मुख्य सचिव ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, अधिकारियों को एहतियात बरतने के दिए निर्देश

श्रीनगर

श्रीनगर में भी जामा मस्जिद बोर्ड ने कोरेना वायरस को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है. जिसके तहत मस्जिद में नमाज से पहले और नमाज के बाद सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों पर भी मस्जिद में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.

जबकि, रात्रि विश्राम में भी प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. मस्जिद में होने वाली 5 वक्त की नमाज में भी 10 से 15 से ज्यादा लोगों के जमावड़े पर भी रोक लगाई है. साथ ही 31 मार्च तक नमाज के अलावा मस्जिद में अन्य गतिविधियों पर रोक लगाई गई है.

Last Updated : Mar 19, 2020, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details