उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया विश्व वानिकी दिवस, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल, सुशांत पटनायक ने वन विभाग अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विश्व वानिकी दिवस मनाया.

गढ़वाल वन संरक्षक ने मनाया वर्ल्ड फॉरेस्ट डे
गढ़वाल वन संरक्षक ने मनाया वर्ल्ड फॉरेस्ट डे

By

Published : Mar 21, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 7:12 PM IST

हरिद्वार/मसूरी/बेरीनाग: आज विश्व वानिकी दिवस के मौके पर प्रदेश भर में वन विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में हरिद्वार वन प्रभाग ने भी फॉरेस्ट डे पर गंगा वाटिका में पौधारोपण किए. इस दौरान मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल, सुशांत पटनायक भी हरिद्वार पहुंचे और कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं, मसूरी और बेरीनाम में भी विश्व वानिकी दिवस धूमधाम से मनाया गया.

मानव वन्यजीव संघर्ष पर हुई चर्चा.

विश्व वानिकी दिवस के मौके पर वन विभाग के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच वन्य जीव मानव संघर्ष और वनाग्नि को लेकर चर्चा की गई. सुशांत पटनायक ने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग के बिना वन संपदा और वन्य जीवों का संरक्षण मुश्किल है. इसलिए सभी को वन संरक्षक के लिए काम करना चाहिए.

जंगल पनपाने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित.

ये भी पढ़ें:वीरांगना अवंतीबाई लोधी के नाम से जाना जाएगा कुड़कावाला मार्ग, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने किया अनावरण

उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा कई गांव व जंगल से जुड़े इलाकों के लोगों को ट्रेनिंग भी दी गई है, जो जरूरत पड़ने पर हमारे सहायक के रूप में कार्य करते हैं. हरिद्वार क्षेत्र में ज्यादातर इलाका जंगल से जुड़ा हुआ है. इसलिए आए दिन वन्य जीव शहर की ओर चले आते हैं. हरिद्वार वन विभाग ने इसके लिए 24 घंटे काम करने वाली टीम बनाई है, जो सूचना मिलने पर तुरंत रिस्पॉन्स करती है.

बेरीनाम में विश्व वानिकी दिवस धूमधाम से मनाया.

उधर, मसूरी कैम्पटी क्षेत्र के भटोली गांव में विश्व वानिकी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भटोली में जंगल पनपाने वाले ग्रामीण महिलाओं व पुरूषों को वन विभाग ने सम्मानित किया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मसूरी वन प्रभाग की उपवन संरक्षक कहकशां नसीम ने शिरकत की. जिनका ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया. वहीं, बेरीनाग में भी नेहरू युवा केन्द्र पिथौरागढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा विकास खंड के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बेरीनाग महाविद्यालय परिसर में युवा क्लब, महिला मंडलों के सदस्यों और एनएसएस के स्वयं सेवकों ने संयुक्त रूप फलदार पौधों का रोपण किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय पर हो रहे पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए समय समय पर मौसम के अनुसार पौधारोपण करना चाहिए.

Last Updated : Mar 21, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details