उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल मंडल आयुक्त ने लिया कुंभ व्यवस्थाओं का जायजा

कुंभ मेला कार्यों का निरीक्षण करने गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मेला अधिकारियों और प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

haridwar
गढ़वाल मंडल आयुक्त पहुंचे हरिद्वार

By

Published : Jan 22, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 4:35 PM IST

हरिद्वार:जैसे-जैसे कुंभ मेला नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे मेला व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को गढ़वाल मंडल आयुक्त हरिद्वार पहुंचे और ग्राउंड जीरो पर जाकर कुंभ मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने आस्था पथ, चंडी टापू, चंडी घाट, चंडी पुल, गौरीशंकर से बैरागी क्षेत्र ड्रेसिंग-लेवलिंग कार्य और बैरागी क्षेत्र के चारों सेतुओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गढ़वाल आयुक्त के साथ आईजी कुंभ संजय गुंज्याल, मेलाधिकारी दीपक रावत सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. गढ़वाल आयुक्त ने व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.

कुंभ व्यवस्थाओं का जायजा.

कुंभ मेला कार्यों का निरीक्षण करने हरिद्वार पहुंचे गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने कहा कि कोरोना महामारी काल में पूरे विश्व में पहली बार इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है. कोरोना को लेकर हमें प्रशासनिक स्तर पर दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं. इस आपदा काल में आयोजित होने वाले कुंभ को किस स्तर पर आयोजित करना है और क्या-क्या जरूरी व्यवस्थाएं की जानी हैं, उन विषयों पर जिला प्रशासन, मेला प्रशासन और पुलिस से चर्चा की गई है.

ये भी पढ़ें:देवप्रयाग सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती

उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझाव से शासन को अवगत कराएंगे. कोविड आपदा के दौरान मेले का आयोजन बड़ा चुनौतीपूर्ण है. बावजूद इसके प्रशासन मेले के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है. कुंभ में आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं के लिए होने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी रविनाथ रमन ने किया. इस दौरान गढ़वाल मंडल आयुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को समय से कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित भी किया.

Last Updated : Jan 23, 2021, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details