उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ मेले में होने वाले निर्माण कार्यों की गढ़वाल कमिश्नर ने जानी सच्चाई, सिंचाई विभाग की हकीकत आई सामने - Garhwal Commissioner Ravinath Raman

गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने कुंभ मेले के लिए पुल, सड़क और पार्किंग समेत कई निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान सबसे धीमी गति सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की पाई गई.

meeting
बैठक

By

Published : Feb 5, 2020, 9:15 PM IST

हरिद्वार: गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने सीसीआर सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने आगामी 2021 कुंभ मेले के लिए चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग, विद्युत और पेयजल निगम आदि को संस्थान में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए.

बैठक में हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर और अपर मेलाधिकारी समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने कुंभ मेले के लिए पुल, सड़क और पार्किंग समेत कई निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी ली.

गढ़वाल आयुक्त ने ली बैठक.

इस दौरान सबसे धीमी गति सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की पाई गई. जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने कुंभ मेले को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि कुंभ मेले में थोड़ा समय शेष रह गया है. इस दौरान उन्होंने सभी विभागों को समय रहते निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी तैयार कर रहा इंडियन बटर ट्री पौधे, निकल रहा कोलेस्ट्रॉल फ्री तेल

गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने लोक निर्माण विभाग, विद्युत और पेयजल निगम आदि संस्थान में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने को कहा ताकि बार-बार सड़क खोदने से बचा जा सके. इसके लिए एक कमेटी बना ली जाए. इस कमेटी में पुलिस प्रशासन सहित तकनीकी अधिकारी सम्मिलित होंगे और इस संबंध में साप्ताहिक बैठक की जाए. साथ ही विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि सड़क मार्ग पर पड़ने वाले विद्युत पोलों को भी हटाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details