रुड़की:शुक्रवार को गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार रुड़की तहसील का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तहसील के दस्तावेजों और अभिलेखों की जांच पड़ताल की. साथ ही कार्यों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए. गढ़वाल कमिश्नर ने तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक भी की. कमिश्नर ने पेंडिंग पड़े कार्यों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान तहसील की व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहीं.
गढ़वाल कमिश्नर ने किया निरीक्षण: बता दें कि गढ़वाल मंडल आयुक्त सुशील कुमार रुड़की तहसील पहुंचे. सबसे पहले उन्हें सलामी दी गई. उसके बाद वह तहसील के विभिन्न कार्यालयों में गए, जहां पर उन्होंने नकल खसरा खतौनी आदि के बारे में जानकारी ली. गढ़वाल कमिश्नर ने लोगों को होने वाली परेशानी जानी और इसके समाधान के प्रयास की बात अधीनस्थों से कही. इसके बाद गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने राजस्व अभिलेखों के रखरखाव का निरीक्षण भी किया.
लंबित मामले जल्द निपटाने के आदेश: आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि रुड़की तहसील में शरद कालीन निरीक्षण के तहत वह पहुंचे हैं. इस निरीक्षण के दौरान न्यायालयों में चल रहे कार्यों, वादकारियों को होने वाली परेशानियों की जानकारी ली गई है. इसके साथ ही राजस्व अभिलेख के रखरखाव आदि को देखा गया है. वहीं तहसील में आने वाले लोगों की समस्याओं का निस्तारण किस प्रकार किए जा रहा है इसका निरीक्षण किया. लोगों के लम्बित मामलों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए हैं.
भूमि विवाद सुलझाने के निर्देश: रुड़की तहसील में चकबंदी मामलों और आपसी भूमि विवाद आदि मामलों को जल्द निपटाने की बात अधीनस्थों से कही है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान देखा गया है कि कहां दिक्कतें हैं और कहां सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अधीनस्थों को कहा गया है कि 31 मार्च तक चारधाम यात्रा के कार्य निपटा लिए जाएं. इसके साथ ही यात्रा का पंजीकरण शीघ्र प्रारंभ करने को कहा गया है. निरीक्षण के दौरान डीएम हरिद्वार विनय शंकर पांडेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, तहसीलदार शालिनी मौर्य मौजूद रहे.