उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने बताया, कब तक पूरे होंगे कुंभ से जुड़े लंबित कार्य

हरिद्वार पहुंचकर गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने कुंभ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि दिसंबर माह तक कुंभ कार्य पूरे हो जाएंगे.

गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन
गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन

By

Published : Sep 3, 2020, 9:54 PM IST

हरिद्वारः 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले के सफल आयोजन को लेकर गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. गढ़वाल आयुक्त ने कुंभ मेले के कार्यों की गति का आकलन किया. साथ ही कुंभ मेले से जुड़े सभी कार्यों को दिसंबर माह तक पूरा करने की उम्मीद भी जताई.

दिसंबर माह तक पूरे हो जाएंगे कुंभ के लंबित कार्य

गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने कहा कि सभी कार्यों का निरीक्षण तो वे नहीं कर पाए. लेकिन आज निरीक्षण करने का मुख्य मकसद कार्यों की गति का आकलन है. ऐसे में उम्मीद है कि दिसंबर माह तक सभी कार्य पूरा होने की उम्मीद है.

पढ़ेंः सिंचाई विभाग के 209 आवासीय भवनों का जीर्णोद्धार होगा जल्द, मंत्री का निर्देश

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के चलते कई कार्यों की गति धीमी हुई है. मौके पर पहुंचकर निरीक्षण के दौरान पता लगा कि कुंभ कार्यों की गति काफी अच्छी है. साथ ही सभी कार्यों की गुणवत्ता के लिए थर्ड पार्टी की व्यवस्था की गई है. इससे मुझे उम्मीद है कि कुंभ के कार्य समय से पूरे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details