उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल आयुक्त का निर्देश, 31 मार्च तक पूरे हो कुंभ मेले के सभी कार्य - Garhwal commissioner's meeting on arrangements for Kumbh

गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने 31 मार्च तक कुंभ मेले के सभी कार्य पूरे करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Garhwal Divisional Commissioner
Garhwal Divisional Commissioner

By

Published : Mar 15, 2021, 10:18 PM IST

हरिद्वारः मुख्यमंत्री तीरथ सिंह के आदेश के बाद कुंभ कार्यों में तेजी आई है. जहां बैरागी अखाड़ों के लिए भूमि की पैमाइश का काम शुरू हो गया है. वहीं, गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने 31 मार्च तक कुंभ मेले के सभी कार्य पूरे करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. कुंभ मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी का पालन करना होगा.

31 मार्च तक पूरे हो कुंभ मेले के सभी कार्य

रविनाथ रमन हरिद्वार पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक कर कुंभ मेले की प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक कुंभ मेले के सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे. उनके द्वारा अधिकारियों को मेले में सेक्टर वार मजिस्ट्रेट की तैनाती, बिजली, पानी की व्यवस्था सुचारु रूप से नियोजित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैरागी अखाड़ों के लिए 80 हेक्टेयर भूमि हरिद्वार के बैरागी कैंप में चिन्हित की गई है. बहुत जल्द ही वहां बिजली, पानी, सड़क आदि की मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंःCM ने गढ़वाल आयुक्त को हरिद्वार कुंभ में किया तैनात, कमिश्नर ने 8 पीसीएस अधिकारियों की बनाई टीम

वहीं, अगले शाही स्नान पर काफी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आएंगे. इसको लेकर हमारी तैयारियां पूरी हैं और जो राज्य सरकार द्वारा एसओपी जारी की गई है. उसका भी हमारे द्वारा पालन कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने पर पाबंदी नहीं लगा रहे हैं, मगर सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा कुंभ को भव्य और सुंदर बनाने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारी भी अब एक्शन मोड में आ गए हैं क्योंकि अब कुछ ही समय शेष बचा है और कार्य अभी भी काफी करने बाकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details