लक्सर: गर्ग डिग्री कॉलेज की एमएससी रसायन विज्ञान की छात्रा रूमाना और एमएससी अंग्रजी की छात्रा मणि मित्तल ने अपनी योग्यता के दम पर यूनिवर्सिटी टॉप कर पूरे लक्सर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. छात्राओं की सफलता से कॉलेज प्रबंधन गदगद है. जिसके चलते कॉलेज प्रबंधक अंबरीश गर्ग, डायरेक्टर संजीव गर्ग और कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र अग्रवाल और सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र चौधरी ने दोनों छात्राओं और उनके अभिभावकों को कॉलेज में योग्यता प्रमाण पत्र और विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया है.
अधिकारी बनकर देश की सेवा करनी चाहती हैं दोनों छात्राएं:कॉलेज प्रबंधक अंबरीश गर्ग और प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि दोनों छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ सम्मान पाकर न केवल अपने परिवार बल्कि कॉलेज और पूरे लक्सर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. दोनों छात्राओं ने बताया कि उन्होनें कभी भी एक्स्ट्रा क्लास लेकर पढ़ाई नहीं की, बल्कि वह टाइम टेबल बनाकर अपनी पढ़ाई करती थी. उन्होंने बताया कि वह बड़ा अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. दोनों छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय गुरु और माता-पिता को दिया है. बता दें कि श्रीनगर में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया था.