उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुख्यात चीनू पंडित के छोटे भाई ने कंपाउंडर को किया घायल, पुलिस कर रही तलाश - कुख्यात माफिया चीनू पंडित

प्रदेश के कुख्यात माफिया चीनू पंडित के छोटे भाई शगुन पंडित ने नर्सिंग होम के घुसकर कंपाउंडर के सिर पर पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस शगुन पंडित की तलाश कर रही है.

रुड़की

By

Published : Sep 23, 2019, 9:50 AM IST

रुड़की: कुख्यात माफिया चीनू पंडित के छोटे भाई शगुन पंडित एक बार फिर चर्चा में है. शगुन पंडित ने पहले तो नर्सिंग होम के अंदर घुसते हुए पहले तो कंपाउंडर को पीटा, उसके बाद कंपाउंडर के सिर पर पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया गया और मौके से फरार हो गया. यह पूरी घटना नर्सिंग होम में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

रुड़की में कंपाउंडर को किया घायल

बता दें, कुख्यात का भाई अपने एक परिचित को साथ लेकर इलाज के लिए नर्सिंग होम गया था. जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए नर्सिंग होम के कंपाउंडर ने मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया. कंपाउंडर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है.

पढ़ें- निशंक ने मोदी सरकार की गिनाईं उलब्धियां, कहा- विश्व में बढ़ रही हिंदुस्तान की ताकत

वहीं, गंग नहर कोतवाली के एसएसआई देवराज शर्मा का कहना है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले किया है. पुलिस शगुन पंडित के भाई को तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details