रुड़की: कुख्यात माफिया चीनू पंडित के छोटे भाई शगुन पंडित एक बार फिर चर्चा में है. शगुन पंडित ने पहले तो नर्सिंग होम के अंदर घुसते हुए पहले तो कंपाउंडर को पीटा, उसके बाद कंपाउंडर के सिर पर पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया गया और मौके से फरार हो गया. यह पूरी घटना नर्सिंग होम में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
बता दें, कुख्यात का भाई अपने एक परिचित को साथ लेकर इलाज के लिए नर्सिंग होम गया था. जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए नर्सिंग होम के कंपाउंडर ने मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया. कंपाउंडर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है.