हरिद्वार: कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. इसी बीच उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी शुरू होने जा रही है. गंगोत्री धाम के रावल गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे. जहां उनका निरंजनी अखाड़े के महंत रविंद्र पुरी महाराज ने स्वागत किया.
गंगोत्री धाम के रावल शिव नारायण ने बताया कि इस बार गंगोत्री धाम के कपाट आगामी अक्षय तृतीया यानी 26 अप्रैल को पूरे विधि विधान के साथ खोले जाएंगे. लेेकिन, लॉकडॉउन के बीच होने वाली पूजा पूरे सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए पूरे किए जाएंगे.
रावल शिव नारायण ने बताया कि 25 अप्रैल को उखीमठ से गंगा जी की डोली प्रारंभ होगी. जो भैरव घाटी रात्री विश्राम के बाद 26 अप्रैल को गंगोत्री धाम पहुंचेगी. साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के चलते गंगा सप्तमी पर्व को धूमधाम के बजाय सरकार की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार सूक्ष्म रूप से मनाने की बात कही.