रुड़की: क्षेत्र की गंगनहर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने प्रदेश के दो जिलों में ईनाम घोषित बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी बदमाश साल 2019 में गंगनहर में लूट की घटना में शामिल था. इससे पूर्व 2018 में आरोपी देहरादून जनपद में भी लूट की घटना में फरार चल रहा था. जिसे गंगनहर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद से गिरफ्तार किया है.
एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सोनू उर्फ सौरभ पुत्र उमाशंकर निवासी बनरही थाना दोहरी घाट जिला मऊ उत्तर प्रदेश 2019 से फरार चल रहा था. आरोपी ने रुड़की के मालवीय चौक स्थित एक गोल्ड लोन बैंक में हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जबकि, देहरादून जनपद में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था.