उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की : ईनामी बदमाश को गंगनहर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार - prize ruffian arrested

प्रदेश के दो जिलों में लूट की घटना को अंजाम देने वाले ईनामी बदमाश को रुड़की की गंगनहर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राजधानी देहरादून में साल 2018 और रुड़की में 2019 में लूट की घटना को अंजाम दिया था.

etv bharat
इनामी बदमाश को गंगनहर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 9, 2020, 7:08 PM IST

रुड़की: क्षेत्र की गंगनहर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने प्रदेश के दो जिलों में ईनाम घोषित बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी बदमाश साल 2019 में गंगनहर में लूट की घटना में शामिल था. इससे पूर्व 2018 में आरोपी देहरादून जनपद में भी लूट की घटना में फरार चल रहा था. जिसे गंगनहर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद से गिरफ्तार किया है.

उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार.

एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सोनू उर्फ सौरभ पुत्र उमाशंकर निवासी बनरही थाना दोहरी घाट जिला मऊ उत्तर प्रदेश 2019 से फरार चल रहा था. आरोपी ने रुड़की के मालवीय चौक स्थित एक गोल्ड लोन बैंक में हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जबकि, देहरादून जनपद में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें:पिरान कलियर में बड़ी सादगी से हुआ उर्स का आगाज, चादर चढ़ाने का सिलसिला हुआ शुरू

उन्होंने बताया कि फरार चल रहे बदमाश को पकड़ने के लिए हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार व देहरादून पुलिस द्वारा ढाई हजार के ईनाम की घोषित किया गया था. जिसे रुड़की की गंगनहर पुलिस ने बदमाश के घर से उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details