रुड़की: पर्यावरण को शुद्ध बनाने को लेकर कोतवाली गंगनहर (Kotwali Gangnahar) इंस्पेक्टर की मुहिम अब रंग लाने लगी है. कोरोनाकाल (corona period) में इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल (Inspector Manoj Mainwal) ऑक्सीजन प्लांट्स (oxygen plant) का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) को बढ़ावा देने की मुहिम में लगे हैं. इंस्पेक्टर मनोज ने कोतवाली परिसर में रंगरोगन के साथ-साथ पौधरोपण कर कोतवाली के सौंदर्य में चार चांद लगाए हैं.
इसके साथ ही इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल कोतवाली के समीप चौक पर शहीद सुनित नेगी के स्मृति स्थल का सौंदर्यीकरण करा रहे हैं. मैनवाल ने बताया कि आगामी 5 जून को पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया जाएगा.
इंस्पेक्टर की अनोखी मुहिम ये भी पढ़ें:वैक्सीन ऑन व्हील्स सेवा की शुूरूआत, ग्रामीणों और निराश्रितों का घर पर होगा वैक्सीनेशन
इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल ने बताया कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार (Director General of Police Ashok Kumar) के दिशा-निर्देश पर थाना चौकियों के परिसर में सौंदर्यीकरण और उनका रख-रखाव किया जा रहा है. इसी कड़ी में उन्होंने कोतवाली गंगनहर परिसर में पौधरोपण (Plantation) करने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण का कार्य कराया है. साथ ही निकट चौक पर लगी शहीद जवान सुनित नेगी (Martyred Jawan Sunit Negi) की प्रतिमा का भी सौंदर्यीकरण कराया है.
बता दें कि इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल पुलिसिंग के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं. गंगनहर कोतवाली का चार्ज संभालने के बाद इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल ने ऐसे अनेकों कार्य किए, जिससे आमजन का उनसे सीधा जुड़ाव रहा है. साथ ही उनके कार्य की लोग चौतरफा तारीफ कर रहे हैं.