लक्सर:गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों पर संकट के बादल घिर गए हैं. साथ ही हजारों बीघा कृषि भूमी डूब गई है. लक्सर बालावाली मार्ग पर पानी भर जाने के कारण उत्तर प्रदेश के बिजनौर तहसील का भी संपर्क टूट गया है. वहीं प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाये हुए है.
बता दें कि मैदान से लेकर पहाड़ों तक लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. बीते रविवार को दोपहर के समय गंगा चेतावनी के निशान के पास बह रही थी, लेकिन शाम होते-होते गंगा का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया. वहीं देर रात गंगा खतरे के निशान को पार कर गई. वहीं आज सोमवार की सुबह गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर 294.29 मीटर तक पहुंच गया.