उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खतरे के निशान तक पहुंची गंगा, लगभग 20 हजार बीघा कृषि भूमि जलमग्न - गंगा जलस्तर हरिद्वार

हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों तक पानी पहुंच गया है. जहां एक ओर ग्रामीणों के घरों में पानी घुस रहा है, वहीं उनकी फसलें भी खराब हो चुकी हैं. साथ ही जलस्तर बढ़ने से हजारों बीघा जमीन पानी में जलमग्न हो गया है.

सड़कों पर भरा पानी

By

Published : Aug 19, 2019, 11:29 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 12:00 AM IST

लक्सर:गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों पर संकट के बादल घिर गए हैं. साथ ही हजारों बीघा कृषि भूमी डूब गई है. लक्सर बालावाली मार्ग पर पानी भर जाने के कारण उत्तर प्रदेश के बिजनौर तहसील का भी संपर्क टूट गया है. वहीं प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाये हुए है.

खतरे के निशान तक पहुंची गंगा

बता दें कि मैदान से लेकर पहाड़ों तक लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. बीते रविवार को दोपहर के समय गंगा चेतावनी के निशान के पास बह रही थी, लेकिन शाम होते-होते गंगा का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया. वहीं देर रात गंगा खतरे के निशान को पार कर गई. वहीं आज सोमवार की सुबह गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर 294.29 मीटर तक पहुंच गया.

पढे़ं-दो दिनों से केदारनाथ हाई-वे बंद, मंडरा रहा भू-स्खलन का खतरा

गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद गंगा क्षेत्र के अधिकतर गांव पानी से घिर गए हैं. कई गांवों के घरों में पानी घुस गया है. साथ ही बालावाली तथा खानपुर क्षेत्र में गंगा से सटी 20 हजार बीघा से अधिक कृषि भूमि पानी में डूब गई है. वहीं किसानों की खड़ी फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है.

फिलहाल प्रशासन द्वारा गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आसपास के इलाकों में नजर रखी जा रही है. लक्सर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा से सटे गांवों में पानी के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है.

Last Updated : Aug 20, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details