हरिद्वारःउत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोर शोर से अभियान शुरू कर दिया. सत्तारूढ़ बीजेपी के बड़े नेता उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं. जहां पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं. वहीं बीजेपी अब आगामी 18 दिसंबर से प्रदेशभर में विजय संकल्प यात्रा शुरू करने जा रही है. जिसकी शुरुआत बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार से करेंगे.
आगामी विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) को ध्यान में रखते हुए आचार संहिता से पहले बीजेपी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चला रही है. जिसकी जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (Uttarakhand bjp state president Madan Kaushik) ने दी. उन्होंने बताया कि चुनाव को देखते हुए प्रदेशभर में दो चरणों में विजय संकल्प यात्रा निकाली जा रही है. पहले चरण में गढ़वाल में यात्रा का शुभारंभ 18 दिसंबर से हरिद्वार के पंतद्वीप से किया जाएगा. जेपी नड्डा विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर (JP Nadda will Flag off Vijay Sankalp Yatra) रवाना करेंगे. जिसका समापन उत्तरकाशी में होगा.