हरिद्वार: कपाट बंद होने के बाद गंगोत्री धाम के रावल गंगोत्री से गंगा कलश यात्रा लेकर मंगलवार शाम को हरिद्वार पहुंचे, जहां उनका निरंजनी अखाड़े के सचिव और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने स्वागत किया. इस मौके पर निरंजनी अखाड़े कई संतों के अलावा निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि और शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम भी मौजूद रहे.
बुधवार सुबह को पूजा-अर्चना होने के बाद पूरे विधि-विधान से ये कलश यात्रा पशुपतिनाथ मंदिर काठमांडू नेपाल के लिए रवाना होगी. वहां पर भगवान पशुपतिनाथ गंगोत्री से आए गंगाजल से अभिषेक किया जाएगा. वैदिक परंपरा के अनुसार गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद गंगोत्री धाम के रावल कलश में गंगाजल भरकर कलश यात्रा लेकर पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल जाते हैं, जहां भगवान पशुपतिनाथ का इससे जलाभिषेक किया जाता है.