हरिद्वार:श्यामपुर कांगड़ी गांव के पास गंगा का तटबंध टूटने से हड़कंप मच गया है. तटबंध टूटने के बाद मौके पर पुलिस बल, एसडीआरएफ और गोताखोरों को तैनात किया गया है. गंगा का पानी तटबंध टूटने के बाद गांव में घुस रहा है. जिसके चलते गांव के लोग डर के साए में हैं. वहीं, लगातार बारिश के बाद हरिद्वार में गंगा नदी भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे से गंगा वार्निग लेवल से ऊपर बह रही है.
तटबंध टूटने से गांवों को खतरा:आपदा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश के चलते बड़े गंगा के जल स्तर से कांगड़ी गांव के पास बना तटबंध टूट गया है. जिससे कांगड़ी गांव के साथ-साथ तीन दूसरे गांव को भी खतरा पैदा हो गया है. पुलिस विभाग द्वारा फोर्स तैनाती के साथ-साथ गांव में नदी के किनारे ना जाने की हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ें:Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में बारिश से तबाही, रुद्रप्रयाग में होटल गिरा, पहाड़ी ढही, हल्द्वानी-ऋषिकेश में 2 लोग बहे