हरिद्वार:गंगा कोस्कैप चैनल बताने वाला शासनादेश रद्द करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का धरना लगातार जारी है. अनशन में बदले धरने के 31वें दिन तीर्थ पुरोहितों ने गंगा सफाई अभियान चलाया. अभियान में हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा समेत कई सामाजिक संगठन से जुड़े लोग भी शामिल रहे.
मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखना सभी लोगों का कर्तव्य है. वे सरकार से मांग करती है कि आगामी कुंभ मेले से पूर्व पर गंगा की साफ सफाई की जाए. ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालु यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाएं.