उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीर्थ पुरोहितों ने चलाया गंगा सफाई अभियान, सरकार से की ये मांग - pilgrim priests protest against Ganga scape channel

हरिद्वार में तीर्थ पुरोहितों का सरकार के खिलाफ गंगा को लेकर अभी भी प्रदर्शन जारी है. अनशन में बदले धरने के 31वें दिन तीर्थ पुरोहितों ने गंगा सफाई अभियान चलाया.

haridwar
गंगा सफाई अभियान

By

Published : Oct 21, 2020, 7:49 PM IST

हरिद्वार:गंगा कोस्कैप चैनल बताने वाला शासनादेश रद्द करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का धरना लगातार जारी है. अनशन में बदले धरने के 31वें दिन तीर्थ पुरोहितों ने गंगा सफाई अभियान चलाया. अभियान में हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा समेत कई सामाजिक संगठन से जुड़े लोग भी शामिल रहे.

मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखना सभी लोगों का कर्तव्य है. वे सरकार से मांग करती है कि आगामी कुंभ मेले से पूर्व पर गंगा की साफ सफाई की जाए. ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालु यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाएं.

तीर्थ पुरोहितों का गंगा सफाई अभियान.

पढ़ें:हंसी 'दीदी' से मिलने पहुंची मंत्री रेखा आर्य, महिला कल्याण विभाग में नौकरी का प्रस्ताव

वहीं, धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहित सौरभ सीखौला ने कहा कि जब तक स्कैप चैनल वाला शासनादेश रद्द नहीं होता तब तक उनका ये विरोध जारी रहेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि अभी कुछ दिन पूर्व कुंभ मेले के अधिकारियों ने साफ सफाई के दौरान गंगा में जूते पहनकर उतरे थे. इसलिए शासन-प्रशासन से लेकर अखाड़ों के संतों से मिलकर वो इसकी शिकायत और कार्रवाई की मांग भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details