हरिद्वार: लॉकडाउन के कारण जहां एक ओर शहरवासी स्वच्छ हवा में सांस ले रहे हैं, वहीं गंगा नदी भी निर्मल हो रही है. कोरोना वायरस के खतरे की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान देश में प्रदूषण में लगातार कमी आ रही है. हवा तो साफ हो ही रही है, साथ-साथ नदियों में भी साफ पानी बह रहा है. लॉकडाउन की वजह से देश के ज्यादातर कल-कारखाने बंद हैं. जिसकी वजह से हरिद्वार में गंगा नदी का पानी एकदम स्वच्छ हो गया है.
लॉकडाउन का असर, पहले से साफ हुई गंगा
लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर कल-कारखाने बंद हैं. जिसकी वजह से हरिद्वार में गंगा नदी का पानी एकदम स्वच्छ हो गया है.
पहले से साफ हुई गंगा
ये भी पढ़ें:कोरोना हॉटस्पॉट प्रतिबंधित इलाकों की ऐसी है व्यवस्था, देखिए ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
वाडिया इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिक प्यार सिंह नेगी के मुताबिक जब गंगा नदी में कम प्रदूषण जाएगा, तो गंगा खुद की साफ हो जाएगी. क्योंकि दुनिया में जहां भी नदियों को साफ करने का बात हुई. वहां नदी को साफ नहीं किया गया बल्कि नदी में गंदगी डालना बंद किया गया. नदी भी एक सिस्टम की तरह ही है. जब उसमें गंदगी नहीं डालेंगे तो नदी अपने आप साफ हो जाएगी.