हरिद्वारः मंगलवार को चंद्रग्रहण के कारण हरकी पैड़ी पर गंगा आरती 4 बजे की गई. मंगलवार की रात खंडग्रास चंद्रग्रहण पड़ रहा है. जो पूरे तीन घंटे लंबा होगा. ग्रहण का सूतक मंगलवार को तीसरे पहर 4.31 बजे लग गया. ग्रहण का समापन बुधवार तड़के 4.30 बजे होगा.
हरिद्वारः 4 बजे की गई गंगा आरती, सभी मंदिरों के कपाट कल सुबह तक के लिए बंद - गुरू पूर्णिमा
मंगलवार की रात खंडग्रास चंद्रग्रहण पड़ रहा है. जो पूरे तीन घंटे लंबा होगा. ग्रहण का सूतक मंगलवार को तीसरे पहर 4.31 बजे लग गया. ग्रहण का समापन बुधवार तड़के 4.30 बजे होगा.
पढ़ें-आज शाम 4 बजे से नहीं कर पाएंगे चारधाम के दर्शन, जानिए चंद्रग्रहण की क्या है कहानी?
भारत में दिखाई देने वाला इस वर्ष का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण 16/17 की आधी रात पड़ा है. मंगलवार की रात्रि होने के कारण इसका सूतक आठ घंटे पहले सायं 4.30 बजे लग गया. धर्मनगरी के तमाम मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं. किसी भी मंदिर में सायंकालीन आरती नहीं की गई. हरकी पैड़ी पर गंगा आरती केवल सूर्य ग्रहण के सूतक में ही रोकी जा सकती है, इसलिए चंद्रग्रहण पर मंगलवार को दोपहर बाद 4 बजे गंगा आरती की गई. आरती 4.30 बजे से पहले सम्पन्न कर दी गई.