हरिद्वार: कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया था. ऐसे में सभी धार्मिक स्थल भी बंद हो गए थे. अनलॉक-1 के दूसरे चरण में सभी धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत मिल गई है. श्रद्धालु सोमवार को हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल हुए.
दरअसल लॉकडाउन के ढाई महीने बाद सरकार द्वारा सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति मिल गई है. ऐसे में हरिद्वार के हरकी पैड़ी में रोजाना आयोजित होनो वाली मां गंगा की आरती में भक्तों ने भी भाग लिया. आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा. गंगा आरती को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखा. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मां गंगा से कोरोना महामारी का धरती से जल्द खात्मा करने की कामना की.