हरिद्वार:आज हरिद्वार में फिर से बिना श्रद्धालुओं के गंगा आरती हुई. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार के साथ ही पुलिस प्रशासन भी लगातार अलर्ट है. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर विशेष तौर पर एहतियात बरती जा रही है. इससे पहले भी हर की पैड़ी पर होने वाली गंगा आरती गिने चुने लोगों की मौजूदगी में ही संपन्न होती थी. हर बीतते दिन के साथ लोगों में कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है जिसके कारण लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 4 जिलों में 2 दिन के लिए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. जिसमें धर्मनगरी हरिद्वार को भी शामिल किया गया है. लॉकडाउन के पहले ही दिन धर्मनगरी में इसका असर देखा गया. सुबह से ही यहां की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं शाम को होने वाली गंगा आरती भी बिना श्रद्धालुओं के संपन्न हुई.
पढ़ें-उत्तराखंड में 4,102 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 51 की मौत