लक्सर: कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने लक्सर कोतवाली में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, डेरा बहादरपुर गांव में एक दहेज हत्या का मामला सामने आया है.
पढ़ें-ऑक्सीमीटर और फ्लोमीटर का कालाबाजारी करते फिजियोथेरेपिस्ट गिरफ्तार
तहरीर में पीड़िता के पिता ने कहा कि मोहल्ले के एक युवक का उसके यहां आना जाना था. आरोपी उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर गांव के बाहर अपने एक कमरे में ले गया, जहां उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बलात्कार किया. आरोपियों ने पीड़िता को कुछ नशीला पदार्थ भी पिलाया था. इसके बाद जैसे-कैसे पीड़िता अपने घर पहुंची और पूरी घटना बताई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
विवाहिता की हत्या का मामला
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के डेरा बहादरपुर गांव में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. मृतका के भाई ने अपने जीजा के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. जिसे आधार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. देहरादून के मोहकमपुर निवासी धर्मेन्द्र ने बताया कि उसकी मौसी की लड़की शीला की शादी श्रवण कुमार निवासी डेरा बहादरपुर खादर गांव के साथ दिसंबर 2019 में हुई थी. विवाह में हैसियत से ज्यादा खर्च किया गया था, लेकिन श्रवण इस से संतुष्ट नहीं हुआ.
शादी के कुछ दिनों बाद ही श्रवण ने बुलेट और नगदी को लेकर शीला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. धर्मेन्द्र के मुताबिक उन्हें बीती एक मई को फोन पर शीलाा के मरने की खबर मिली थी, जिसके बाद वे डेरा बहादरपुर गांव पहुंचे. उन्होंने देखा कि शीलाा का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.