हरिद्वार:गंग नहर को मरम्मत और सफाई के कामों को देखते हुए बंद (gang nahar closed) कर दिया गया है. 19 दिन तक गंग नहर में रंग रोगन, पुलों की मरम्मत, सिल्ट की सफाई (Cleanliness in gang naha), सिंचाई के लिए बने नालों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा. उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने गंगनहर को मायापुर बैराज से बंद किया है. अब गंग नहर 23-24 अक्टूबर की रात को खोली जाएगी.
19 दिनों के लिए बंद की गई गंगनहर, होगा साफ सफाई का काम - 19 दिनों के लिए बंद की गई गंगनहर
19 दिन के लिए गंग नहर को बंद (gang nahar closed for 19 days) कर दिया गया है. इन 19 दिनों में गंग नहर में साफ सफाई (Cleanliness in gang nahar) और रंग रोगन का काम किया जाएगा. गंग नहर 23-24 अक्टूबर की रात को खोली जाएगी.
![19 दिनों के लिए बंद की गई गंगनहर, होगा साफ सफाई का काम Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16567448-thumbnail-3x2-gf.jpg)
19 दिनों के लिए बंद की गई गंगनहर
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक (SDO Shivkumar Kaushik) का कहना है कि ऊपरी खंड गंग नहर को मरम्मत और सफाई कार्यों के लिए बंद कर दिया गया है. 19 दिनों तक नहर में रंग रोगन, पुलों की मरम्मत सिल्ट की सफाई सिंचाई के लिए बने नालों की मरम्मत आदि कार्य किए जाएंगे.
19 दिनों के लिए बंद की गई गंगनहर
हर की पैड़ी और गंगाजल के जवाब में शिव कुमार कौशिक ने कहा श्रद्धालुओं के लिए प्राप्त मात्रा में जल छोड़ा जाएगा. जिससे हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी.
Last Updated : Oct 6, 2022, 2:49 PM IST