उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक के साथ सामूहिक कुकर्म, आरोपियों ने पीड़ित का अश्लील वीडियो भी वायरल किया - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के लक्सर में चार दोस्तों ने मिलकर अपने साथी के साथ कुकर्म किया और उसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया. पुलिस चारों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. चारों युवक अभी फरार बताए जा रहे है.

misdeed
misdeed

By

Published : Jul 8, 2023, 7:26 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 8:07 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में युवक के साथ सामूहिक कुकर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि चार युवक ने पहले पीड़ित को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया, जिससे वो बेहोश हो गया. उसके बाद चारों ने पीड़ित के साथ कुकर्म किया. इनता ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित का अश्लील वीडियो भी बनाया. आरोपियों ने पीड़ित का वीडियो वायरल भी कर दिया था, जिसके बाद ही पीड़ित के घरवालों को इस बारे में पता चला.

इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित ने पुलिस को जो तहरीर दी है, उसके मुताबिक पीड़ित और चारों आरोपी एक ही गांव के रहने वाले है. आरोप है कि चारों आरोपियों ने पीड़ित को किसी बहाने से अपने ऑफिस में बुलवाया, जहां उन्होंने पहले उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई. पढ़ें-टिहरी से नाबालिग लड़की को भगाया फिर किया रेप, अब भुगतनी होगी 20 साल की सजा

पीड़ित की शिकायत के अनुसार कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वो बेहोश सा हो गया, तभी आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ कुकर्म किया. इतना ही नहीं चारों आरोपियों पीड़ित का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. वायरल वीडियो के बारे में जब परिजनों ने पीड़ित से पूछा तो उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी उन्हें दी. इसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी.

तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपी आस मोहम्मद, राहिल, अरशद व नजाकत के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही चारों आरोपी फरार है. फेरुपुर चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि चोरों आरोपियों की तालश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 8, 2023, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details