उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खबर का असरः गंगा किनारे पड़ी लाश का किया गया अंतिम संस्कार - गंगा किनारे पड़ी लाश का अंतिम संस्कार

आज सुबह हरिद्वार के एल प्वाइंट गंगा घाट पर एक लावारिस लाश पड़ी थी. जिसे कुत्ते और कौए नोच-नोच कर खा रहे थे. शव को घाट से हटाने की जरूरत न तो प्रशासन ने  समझी और न ही स्वच्छ गंगा अभियान में हिस्सा लेने वाली किसी संस्था ने. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था.

haridwar

By

Published : Feb 1, 2019, 12:29 PM IST

हरिद्वार:पंतद्वीप के एल प्वाइंट घाट पर पड़ी लावारिस लाश का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. गंगा एक्टिविस्ट शेखर पालीवाल और उनकी संस्था बींग भगीरथ ने लाश को पुलिस की मदद से वहां से हटाया और उसका अंतिम संस्कार किया.

बता दें कि आज सुबह हरिद्वार के एल प्वाइंट गंगा घाट पर एक लावारिस लाश पड़ी थी. जिसे कुत्ते और कौए नोंच-नोंच कर खा रहे थे. शव को घाट से हटाने की जरूरत न तो प्रशासन ने समझी और न ही स्वच्छ गंगा अभियान में हिस्सा लेने वाली किसी संस्था ने. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद बींग भगीरथ संस्था द्वारा इस लावारिस पड़ी लाश को वहां से हटा कर उसका अंतिम संस्कार किया गया.

धर्मनगरी हरिद्वार में जहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते हैं. ऐसे में इस तरह की घटना श्रद्धालुओं की आस्था पर गहरा प्रभाव डालती है. हरिद्वार में पहले भी कई बार ऐसा देखने को मिला है जब महीनों तक गंगा में लाशें पड़ी सड़ती रही हैं. जिससे गंगा लगातार दूषित होती रहती है. बावजूद इसके प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details