उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Laksar Flood Relief: लक्सर के 9 हजार से ज्यादा बाढ़ पीड़ितों को बांटी गई 5 करोड़ की धनराशि, जारी है सर्वे

हरिद्वार जिले के लक्सर इलाके ने इस बार बाढ़ की भारी मार झेली है. सेना को रेस्क्यू के लिए ग्राउंड जीरो पर उतरना पड़ा था. बाढ़ का पानी उतर चुका है तो अब लोगों को हुए नुकसान के लिए सरकारी मदद दी जा रही है. फिलहाल 9 हजार से ज्यादा परिवारों को करीब 5 करोड़ की धनराशि वितरित की जा चुकी है.

Laksar Flood Relief
लक्सर समाचार

By

Published : Aug 11, 2023, 12:12 PM IST

लक्सर: तहसील मुख्यालय द्वारा बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अभी तक 9,961 परिवारों को धनराशि मुआवजे के तौर पर वितरित कर दी गई है. इसके अलावा भी किसानों की क्षतिग्रस्त हुई फसलों का सर्वे कार्य जारी है. उन्हें भी सर्वे कार्य पूरा होने के बाद मुआवजा राशि के चेक वितरित किए जाएंगे.

बाढ़ से लक्सर में हुआ भारी नुकसान: ज्ञात हो कि पिछले दिनों लक्सर तहसील क्षेत्र में भीषण बाढ़ आई थी. बाढ़ की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थी. इसके अलावा कई लोगों की पानी में डूबने से मृत्यु हुई थी. कई मवेशी भी पानी में डूब कर मर गए थे. इसके अलावा कई स्थानों पर लोगों के मकान और दीवारें गिर गई थी. अनेक लोगों के घरों की खाद्यान्न सामग्री भी नष्ट हो गई थी.

बाढ़ पीड़ितों को मिली राहत राशि:बाढ़ का पानी उतरने के बाद तहसील मुख्यालय की टीम ने क्षेत्र में सर्वे कार्य शुरू किया था. जिसके तहत सर्वे कार्य धीरे-धीरे पूरा हो रहा है. तहसील मुख्यालय द्वारा लेखपाल के माध्यम से पीड़ित परिवारों को चेक भी वितरित कराए जा रहे हैं. इसी क्रम में उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि अभी तक तहसील मुख्यालय द्वारा जिनकी खाद्यान्न सामग्री नष्ट हो गई थी, उन्हें अहेतुक सहायता से 2,810 परिवारों को सत्तर लाख पच्चीस हजार की धनराशि के चेक बांट दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:पानी-पानी हुआ लक्सर, सोनाली नदी के तटबंध टूटे, कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात, एक बच्चे की मौत

जल्द पूरा होगा नुकसान का सर्वे कार्य:इसी प्रकार जिन लोगों के बाढ़ के दौरान मकान में दीवार आदि टूट गई थी, उन्हें गृह अनुदान के तहत 274 लोगों को सात लाख छियासी हजार पांच सौ रुपये की राहत राशि के चेक दिए गए हैं. इसी प्रकार क्षतिग्रस्त हुई फसलों को लेकर कृषि नुकसान के छह हजार आठ सौ बासठ लोगों को लगभग चार करोड़ 96 लाख 6,719 रुपए की राहत राशि बांटी गई है. अनुग्रह जनहानि में पशु हानि के तहत 15 लोगों को बीस लाख सत्तावन हजार पांच सौ की धनराशि बांटी गई है. उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि हल्का लेखपालों की टीम द्वारा जो सर्वे कार्य बचा है, उसको पूरा किया जा रहा है. उसके बाद अन्य पीड़ित लोगों को मुआवजा राशि के चेक वितरित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: लक्सर में NDRF ने बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोगों की बचाई जान, JCB लेकर निकले 'चैंपियन'
ये भी पढ़ें: भारी बारिश से लक्सर में फिर जलभराव, सालों से बंद नाला खुलवाया गया
ये भी पढ़ें: केंद्रीय टीम ने लक्सर और खानपुर में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा, पीड़ितों को मुआवजा देने का दिया आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details