रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर में एक व्यक्ति द्वारा अपने साथी को गंगनहर ने धक्का देकर मारने ओर दूसरे साथी को जान से मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पुलिस को इस मामले में तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बता दें उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के पाकबड़ा निवासी शादाब मलिक नामक शख्स ने पिरान कलियर थाना पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में बताया गया है कि उसके पिता अल्ताफ अपने साथी जीशान और हसनैन के साथ बीते शनिवार को पिरान कलियर गये थे. जिसके बाद उसके पिता के साथी हसनैन ने उसे सूचना दी कि उसके पिता अल्ताफ को जीशान ने गंगनहर नहर में धक्का देकर मार दिया है. उसको भी धक्का देकर जान से मारने का प्रयास किया गया है.