हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र(jwalapur-kotwali) के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा छह के छात्र ने अपने सहपाठी के साथ कुकर्म(misdeed) जैसी शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़ित छात्र का मेडिकल कराया है. जिसमें कुकर्म(misdeed) की पुष्टि हुई है. मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने बच्चे को तलाश कर लिया है.
किशोर को न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करने के की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. फिलहाल बच्चे का मेडिकल कराया गया है. ज्वालापुर कोतवाली(jwalapur-kotwali) प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि किशोर न्याय बोर्ड जो भी फैसला लेगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित छात्र की उम्र 11 साल है, जबकि आरोपी छात्र की उम्र 12 साल है.