रुड़की:सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क ,सड़कों की यही तस्वीर शिक्षा नगरी रुड़की में फिलहाल देखने को मिल रही है. जहां आम नागरिकों से लेकर स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं सब बदहाल सड़कों से परेशान हैं. खस्ताहाल सड़कों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं.
सड़क हादसों को दावत देती बदहाल सड़कें. बता दें कि इन्हीं सड़कों में से एक सड़क रामपुर चुंगी से दून स्कूल रोड वाली सड़क है जो पिछले कई सालों से खस्ताहाल है . दून रोड पर शहर के नामी-गिरामी कई स्कूल हैं . यहां से हर रोज हजारों की संख्या में छोटे-छोटे बच्चे गुजरते हैं जो कि सड़क के कारण रोजाना चोटिल होते हैं.
यह भी पढ़ें-प्रेम-प्रसंग का मामला पहुंचा कोतवाली, परिजनों ने युवक की गिरफ्तारी को लेकर किया हंगामा
स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं के परिजन और स्कूल प्रशासन इन गड्ढों को लेकर चिंतित हैं. वहीं विधायक जी का कहना है कि अब तो सड़क बरसात के बाद ही बनेगी. जिससे इलाके के छात्र-छात्राओं के प्रति विधायक जी की गंभीरता साफ तौर पर दिखाई देती है.
बता दें कि बदहाल सड़कों से राहत दिलाने के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि अभी तक सामने नहीं आया है, वहीं शहर के विधायक प्रदीप बत्रा के सामने जब ईटीवी भारत ने ये मुद्दा उठाया तो विधायक प्रदीप बत्रा ने ईटीवी भारत को भरोसा दिलाया गया कि बरसात के बाद सड़कों का काम शुरू कर दिया जाएगा.