हरिद्वार:ऑनलाइन धोखाधड़ी (haridwar online fraud) के मामले शहर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बार इन ठगों ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर पतंजलि के डिस्ट्रीब्यूटरों और स्टोर संचालकों को अपना निशाना (KYC update fraud) बनाते हुए रकम ठगने का काम किया है. पुलिस ने पतंजलि के पदाधिकारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर पतंजलि के कर्मचारियों और डिस्ट्रीब्यूटर से धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज - पतंजलि के कर्मचारियों से धोखाधड़ी
हरिद्वार में ऑनलाइन धोखाधड़ी (haridwar online fraud) के मामले ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. इस बार इन ठगों ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर पतंजलि के डिस्ट्रीब्यूटरों और स्टोर संचालकों को अपना निशाना (KYC update fraud) बनाया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
केवाईसी अपडेट करने के नाम पर धोखाधड़ी:कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पतंजलि दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट (Patanjali Divya Yog Mandir Trust) स्थित कृपालु बाग निवासी रमन पंवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि पतंजलि के देशभर में छोटे-बड़े तमाम उत्पाद विक्रय स्टोर (patanjali sales store) संचालित हो रहे हैं. सभी स्टोर पर माल की आपूर्ति सहित सभी कार्य के लिए कंपनी के कर्मचारी या मेल आईडी और मोबाइल फोन पर ही बात की जाती है. पिछले काफी समय से पतंजलि के नाम पर अज्ञात लोग खुद को पतंजलि का कर्मचारी बताकर स्टोर संचालक और डिस्ट्रीब्यूटरों को फोन और मैसेज कर केवाईसी अपडेट करने के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे ठग रहे हैं.
पढ़ें-हरिद्वार में फर्जी दस्तावेज बनाकर संपत्ति पर कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
क्या कह रही पुलिस:कई स्टोर संचालक, डिस्ट्रीब्यूटरों से अलग-अलग तरीकों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की जा चुकी है. इतना ही नहीं पतंजलि के फर्जी परिचय पत्र बनाकर लोगों को दिखवा कर उन्हें विश्वास में लेकर धोखाधड़ी कर रकम ऐंठ रहे हैं. इससे पतंजलि की साख को भी नुकसान पहुंच रहा है. पतंजलि द्वारा दी गई इस शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में आखिरकार मुकदमा दर्ज कर लिया है. कनखल थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.