उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haridwar Fraud: लोन दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी, दो महिलाओं की तलाश में पुलिस - Haridwar Fraud Latest News

हरिद्वार में सिक्योरिटी गार्ड से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत 10 लाख का लोन दिलाने के नाम पर 2 लाख से अधिक की ठगी हुई है. पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी दो महिलाओं की तलाश में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 26, 2023, 7:44 AM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रह हैं. बढ़ता ही जा रही है. ताजा मामला सिडकुल थानाक्षेत्र से सामने आया है, जहां एक सिक्योरिटी गार्ड से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत 10 लाख का लोन दिलाने के नाम पर 2.13 लाख रुपए की ठगी की गई है. पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थान सिंह निवासी संत कृपाल नगर रावली महदूद ने शिकायत देकर बताया कि वह जी4 एस सिक्योरिटी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड कार्यरत है. उसे मानसी गुप्ता नाम की महिला ने फोन किया था और खुद को लोन कंपनी से जुड़ा हुआ बताते हुए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत 10 लाख रुपए का लोन दिलाने की बात कही थी और झांसा दिलाने के लिए उसे सभी दस्तावेज भेज दिए.

ये भी पढ़ें: Roorkee Crime: मासूम के गले पर चाकू से किए गए कई वार, आरोपी ने पिता के झगड़े का बदला बच्चे से लिया

जिसके बाद लोन पास कराने के लिए आरोपी महिला ने एक खाते में दो लाख 13 हजार रुपए जमा करवाने के लिए कहा. जिसके बाद पीड़ित ने दो लाख 13 हजार रुपए बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए. बाद में शिवानी शर्मा नाम की महिला ने खुद को बैंक से बताते हुए फोन कॉल की और लोन का काम होने की गारंटी दी. आरोप है कि दोनों ने मिलकर धोखाधड़ी कर रकम हड़प ली औ पीड़ित का फोन ही उठाना बंद कर दिया. सिडकुल थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है और जल्द दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details