उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में साइबर ठगी का शिकार हुई महिला, पेटीएम खाते से निकाले 9.67 लाख - Haridwar Cyber Fraud

हरिद्वार में एक महिला के साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई. महिला के पेटीएम खाते से 9.67 लाख रुपये निकाल लिए गए.

Haridwar Cybercrime
हरिद्वार साइबर फ्रॉड

By

Published : Oct 23, 2020, 11:16 AM IST

हरिद्वार: प्रदेश में साइबर अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. हरिद्वार के शिवालिक नगर में रहने वाली उर्मिला दवी ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया कि एक फ्रॉड कॉल के जरिए उनके पेटीएम खाते से 9.67 लाख रुपये निकाल लिए गए है.

शिकायत पर साइबर क्राइम की नोडल अधिकारी पूर्णिमा गर्ग और सेल के प्रभारी हरपाल सिंह ने त्वरित कार्रवाई हुए पेटीएम के नोडल अधिकारी से संपर्क किया गया और संबंधित वॉलेट को फ्रीज करवा गया. साइबर सेल की तत्परता से 5 लाख रुपए तत्काल पीड़िता के खाते वापस आ गए हैं और बची रकम की वापसी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- रुड़की: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजन कुट्टू के आटे को बता रहे वजह

पुलिस ने बताया कि शिवालिक नगर की रहने वाली उर्मिला देवी के पेटीएम खाते से 9 लाख 67 हजार रुपए निकाल लिए गये हैं. उर्मिला देवी के मुताबिक एक अज्ञात नंबर से उन्हें कॉल आया, जिसके द्वारा खाते व एटीएम की जानकारी पता कर खाते से ये बड़ी रकम निकाली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details