रुड़कीःहरिद्वार के रुड़की में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी (JE Job Fraud Case) करने का मामला सामने आया है. यहां ठग गिरोह ने 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी. मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित पक्ष ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. वहीं, इस गिरोह पर कई लोगों से ठगी करने का आरोप है.
दरअसल, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरी ख्वाजगीपुर गांव निवासी अंकित सैनी ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि वो पिछले साल जुलाई महीने में चौपाटी बाजार सिविल लाइन रुड़की में किसी काम से आया था. इस दौरान उसकी मुलाकात यहां पर अजय नौटियाल उसके भाई विजय नौटियाल निवासी ग्राम टिकमपुरा लक्सर से हुई थी. बातों-बातों में अंकित सैनी से बताया कि उसने पॉलिटेक्निक कर रखी है.
इस पर दोनों भाइयों ने कहा कि उत्तराखंड सिंचाई विभाग में जेई के पद पर भर्ती निकली हुई हैं. वो उसकी नौकरी लगवा सकते है. उन्होंने जेई की नौकरी के लिए 6 लाख का खर्चा बताया. उन्होंने 2 अगस्त 2021 को सिविल लाइन चौपाटी बाजार रुड़की के बराबर पार्क में शैक्षिक प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड की फोटोकॉपी और एक फोटो लेकर आने के लिए कहा. अंकित 2 अगस्त को जब चौपाटी बाजार पहुंचा तो वहां पर पहले से ही दोनों भाई और उनकी बहन रेणू नौटियाल मौजूद थीं.
ये भी पढ़ेंः14 लाख की काजल की लकड़ी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, हरिद्वार में पेड़ों पर चली आरियां
पीड़ित ने बताया कि इसके अलावा वहां पर विनय कुमार, पंकज गिरी, दीप सिंह, ऋषभ कुमार और पारूल पांचाल को भी नौकरी लगवाने के लिए बुला रखा था. अंकित सैनी ने इन्हें अपने प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि सौंप दी. आरोप है कि उन्होंने डेढ़ लाख रुपए उसी समय ले लिए. बाकी के साढ़े छह लाख की रकम अपने बैंक खातों में जमा कराई. अप्रैल 2022 में आरोपियों ने जो नियुक्ति पत्र दिया, वो फर्जी निकला. इसके बाद पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे दी.
रुड़की में घूमता मिला एक आरोपी, पकड़कर पुलिस को सौंपाःकोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अजय नौटियाल, विजय नौटियाल और रेणू नौटियाल निवासी टिकमपुर, लक्सर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, मंगलवार को पीड़ित को एक आरोपी रुड़की में घूमते हुए मिल गया. पीड़ित ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.