हरिद्वार:रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया की एक फर्म के मालिक ने रुड़की निवासी व्यक्ति के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि धोखाधड़ी से लाखों रुपए की रकम हड़प ली गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, विकास गोयल ने एसएसपी को शिकायत देकर बताया कि उसकी इंडस्ट्रियल एरिया बहादराबाद में दुर्गा इंडस्ट्रीज, एफ-4 है. वह इलेक्ट्रिकल होलसेलर हैं और एंकर, पैनासोनिक व पोलीकेब इंडिया लिमिटेड कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं.
आरोप है कि आकाश सोंधी प्रोपराईटर नगीना कार्पोरेशन स्थित ए-3 आकांक्षा अपार्टमेंट मलकपुर, न्यू आदर्शनगर रुड़की ने फर्म से माल लिया. लाखों रुपये उसकी तरफ बकाया हो गया. आरोप लगाया कि आकाश ने छल, कपट से लाखों रुपए हड़प लिए. धोखा देने की नीयत से सिक्योरिटी के रूप में दिए गए दो चेक बिना भुगतान के वापस हो गए. अमानत में खयानत करते हुए छल से पैसे हड़प लिए हैं. रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
दो महीने से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार: तो वहीं. कनखल थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व एक युवक के घर पर हत्या के प्रयास से फायरिंग करने वाले फरार आरोपी को आखिरकार कनखल थाना पुलिस ने दबोच लिया है. दरअसल, राजकुमार मलिक निवासी सुमन विहार जगजीतपुर ने 15 अक्टूबर 2021 को ऋषभ चौहान निवासी नूरपुर पजनहेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके पुत्र को जान से मारने के नीयत से घर पर फायरिंग की थी. गाली गलौच करते हुए हत्या की धमकी दी गई थी.