उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: फर्जीवाड़ा कर करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा, केस दर्ज - रुड़की करोड़ों की जमीन का फर्जीवाड़ा

रुड़की में फर्जी कागजों के दम पर करोड़ों की संपत्ति का बेनामा कराने का मामला सामने आया है. इस संबंध में रुड़की निवासी एडवोकेट अनिल कर्णवाल ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Roorkee Latest News
Roorkee Latest News

By

Published : Jan 30, 2021, 8:27 PM IST

रुड़की:हरिद्वार के रुड़की में करोड़ों की संपत्ति को फर्जीवाड़ा कर बेनामा कराने व हथियारों के बल पर कब्जा लेने का आरोप लगाते में रुड़की निवासी एडवोकेट अनिल कर्णवाल ने रुड़की के रामनगर स्थित अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया एक पुश्तैनी आवासीय संपत्ति जो पूर्व से ही उनकी माता स्वर्गीय प्रकाश वती के नाम दर्ज थी. माता का निधन होने के बाद उक्त सम्पत्ति में उनका व उनकी बहनों सहित भाभी व भतीजों का बराबर का अंश है. सभी हिस्सेदार के हिस्से में 1/5 के हकदार हैं.

करोड़ों की संपत्ति का फर्जीवाड़ा.

एडवोकेट अनिल कर्णवाल ने आरोप लगाया कि उक्त सम्पत्ति को हड़पने के इरादे से रुड़की के खेशपुरी निवासी साबिर रहमान, उनकी पत्नी व उनके भतीजों से पूरी सम्पत्ति का बेनामा करा लिया, जिसमें कुछ और लोग भी शामिल हैं. उन्होंने बताया संपत्ति बिकने की जानकारी उन्हें तब हुई जब बीती 24 जनवरी को साबिर रहमान अपने 40-50 हथियारबंद लोगों के साथ कब्जा लेने पहुंचे. इस दौरान कब्जा लेने आए लोगों ने परिवार के साथ गालीगलौच करते हुए जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल भी किया. उन्होंने आरोप लगाया कि इसी दौरान उन लोगों ने मारपीट की, जिसमें कुछ लोगों ने बीच-बचाव कराया.

पढ़ें- रुद्रपुरः महिला ने पंखे से लटककर की आत्महत्या, जांच शुरू

आरोप है कि कब्जा लेने आए लोग ने जान से मारने की धमकी भी देकर गए हैं, जिसको लेकर पीड़ित ने रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है. वहीं, जब इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने साबिर रहमान से संपर्क किया गया, तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details