उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: बीमा पॉलिसी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, मामला दर्ज - Laksar News

एक प्राइवेट कंपनी ने बीमा पालिसी कर करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप लगा है. फिलहाल, शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

laksar
बीमा पॉलिसी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी

By

Published : Jul 28, 2021, 9:11 AM IST

लक्सर:एक प्राइवेट कंपनी ने बीमा पालिसी करने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पालिसी का समय पूरा होने पर कंपनी के अधिकारियों ने रुपए देने से इनकार कर दिया. आरोपियों ने स्थानीय यूवकों को एजेंट बनाकर उनके द्वारा लोगों से बीमा पालिसी कराने के नाम पर हड़प लिए. एजेंट की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर सादात गांव निवासी सतीश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब सात साल पहले उसके परिचित नौशाद अंसारी निवासी बसेड़ी खादर और सुनील कुमार निवासी सेठपुर लक्सर आए थे. उन्होंने बताया कि वह यूनाइटेड एग्रो लाइफ इंडिया नामक कंपनी में काम कर रहे हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड: 545 वांटेड अपराधियों की धरपकड़ तेज, 1 अगस्त से युद्धस्तर पर चलेगा विशेष अभियान

कंपनी के एमडी अहसान हैदर, डायरेक्टर शाहनवाज और जावेद उनके रिश्तेदार हैं, जो कंपनी बीमा का काम करते हैं. कंपनी के कई जगह कार्यालय हैं. उन्होंने उससे कंपनी से जुड़कर व्यक्तियों का बीमा कराने को कहा. सतीश के अनुसार, आरोपितों ने लक्सर में कंपनी के कार्यालय पर उसकी एमडी और डायरेक्टर से मुलाकात भी कराई. उनकी बातों पर भरोसा कर उसने काम करना शुरू किया व अपने परिचित व कई अन्य व्यक्तियों का बीमा भी किया.

पढ़ें-बड़े अपराधों का खुलासा करने वाली 'प्रिंसेस' का हार्ट अटैक से निधन, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

आरोप है कि कंपनी के एमडी व अन्य व्यक्तियों ने इस प्रकार उनसे करोड़ों रुपये एकत्रित कर लिए. लेकिन बीमा अवधि पूरी होने पर रकम का भुगतान पालिसी धारकों को नहीं किया गया. उनके जानकारी करने पर उन्होंने स्टांप व अन्य दस्तावेज लेकर चार महीनों में भुगतान करने का वादा किया था. लेकिन डेढ़ साल का समय बीतने के बाद भी उन्होंने व्यक्तियों के पैसे नहीं लौटाए और रुपए मांगने पर साफ इनकार करते हुए धमकी देने लगे. वहीं, कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details