हरिद्वारःयात्रा सीजन में इस बार हरिद्वार में ठगी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. सरकारी गेस्ट हाउस दाम कोठी में फर्जीवाड़े का मामले खुलासा भी नहीं हुआ था कि अब हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के प्रतिनिधि के होटल की फर्जी आईडी बना दी गई. इतना ही नहीं इस आईडी के आधार पर उनके होटल के कमरे बुक कर पैसों की ठगी भी कर ली गई. होटल के मैनेजर की ओर से अज्ञात ठगों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.
बता दें कि हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक (Haridwar MP Ramesh Pokhriyal Nishank) के प्रतिनिधि और बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि का कनखल में हाईवे पर शंकराचार्य चौक के पास पार्क ग्रैंड (Park Grand Hotel) नाम से होटल है. होटल मैनेजर मो. फैसल ने कनखल पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी व्यक्ति ने होटल के नाम से फर्जी आईडी बना दी है. जो यात्रियों से होटल में कमरों की बुकिंग कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा है. बुकिंग के नाम पर लोगों से पैसे अपने अकाउंट में मंगवा रहा है. अभी तक कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं.