हरिद्वारः सिडकुल थाना क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाइयों में धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक कंपनी के ही कर्मचारी पर दो करोड़ रुपए से ज्यादा का गबन का आरोप लगा है. मामले में पुलिस ने कर्मचारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई है.
सिडकुल थाना पुलिस के मुताबिक, साइकोट्रोपिक इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक मानव संसाधन सुनील चौधरी ने पुलिस को एक तहरीर दी जाती है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके यहां बीते लंबे समय से सीनियर मैनेजर के पद पर उत्तर प्रदेश के रविकांत श्रीवास्तव कार्यरत थे. कंपनी से जुड़े लेन-देन का हिसाब किताब भी रविकांत के पास रहता था, लेकिन आरोप है कि रविकांत ने करीब 2 करोड़ की रकम को कंपनी के खाते में जमा कराने के बजाय अपने निजी खाते में जमा करा दिया.
ये भी पढ़ेंःजेसीबी लूट मामले में किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज