रामनगर: हरिद्वार के राजाजी नेशनल पार्क में बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए कॉर्बेट पार्क से 5 बाघ भेजे जाने थे. इसमें दो बाघिन और एक बाघ पहले ही भेजे जा चुके हैं. अब चौथे बाघ को भेजने की तैयारी की जा रही है. चौथे बाघ को भेजे जाने की अनुमति मिलने के बाद कॉर्बेट प्रशासन पार्क के कोर जोन से बाघ को सुरक्षित रेस्क्यू करने का प्रयास कर रहा है.
राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर धौलखंड क्षेत्र में सालों से दो बाघिन ही थीं. वहां बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए कार्बेट टाइगर रिजर्व से 5 बाघ भेजे जाने की एनटीसीए ने योजना तैयार की थी, जिसके तहत 24 दिसंबर 2020 को बाघिन इसके बाद आठ जनवरी 2021 को एक और बाघ व 2023 में 3 महीन पहले एक बाघिन को रेस्क्यू कर राजाजी टाइगर रिजर्व भेजा जा चुका है.
पढ़ें-Watch: बाघ की दहाड़ सुनकर रामनगर में लोगों के छूटे पसीने, टाइगर ने ऐसे लगाई दौड़